जे सी जुनेजा अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड केयर सेंटर में किया तब्दील
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 08-05-2021
पांवटा साहिब मे प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए अब पुख्ता इंतजाम कर रहा है। आज जे सी जुनेजा अस्पताल को कोविड डेडीकेटेड केयर सेंटर मे तब्दील कर दिया गया है।
बीते दिन उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया था। वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और जनता से आग्रह किया कि वह कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल जाएं। ताकि उनका समय पर उपचार हो सके।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल और जे सी जुनेजा को कोविड-19 डेडिकेटेड केयर सेंटर बनाया गया है। अब लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ओर समय से उपचार हो सकेगा।
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही थी किंतु वहां भीड़ अधिक होने से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता था। इसी कारण अब आस पास के लगभग सभी पी एच सी ज अस्पतालों मे भी टेस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
उन्होने बताया कि सिविल अस्पताल मे 50 ओर जुनेजा मे 40 बेड़ों की सुविधा की जा रही है।ओर कोरोना संक्रमित लोगों के लिए प्रयाप्त उपचार रहेगा।
इसके अलावा ESI गोंदपुर, PHC गोरखुवाला, PHC भंगानी, CHC राजपुर, समेत कई क्षेत्रों मे कोविड टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।