जीपीएस सिस्टम से लेस होगी एंबुलेंस टैक्सियां , हर पल रहेगी इन पर नजर
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 18-05-2021
कोरोना काल में होम आइसोलेट मरीजों के लिए जिला प्रशासन तैनात की गई आठ एंबुलेंस टैक्सियों को 24 घंटे में किसी भी समय कंट्रोल रूम से लोकेट किया जा सकेगा। इसके अलावा करीब पांच एंबुलेंस सहित दो डेड वाहनों को भी इस कार्य में लगाया जाएगा।
एंबुलेंस टैक्सियों सहित इन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने आदेश जारी कर दिए हैं और एक निजी कंपनी को इसका कार्य भी सौंप दिया गया है।
उक्त कंपनी ने इस कार्य को निशुल्क करने को लेकर हामी भरी है। उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि 108 एंबुलेंस में जीपीएस लोकेशन सिस्टम लगा हुआ है, जिससे उनका पता चलता रहता है कि वह किस समय कब और कहां हैं।
जिला बिलासपुर में आठ एंबुलेंस टैक्सियां लगाई गई थी और दो-दो टैक्सियों को एक-एक उपमंडल पर लगाया गया है। वहीं, दो डैड वाहन व करीब पांच एंबुलेंस वाहन भी हैं। सभी वाहन मिलाकर करीब 14-15 एंबुलेंस वाहन उपलब्ध हैं।
इन सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। ताकि, इनकी मौजूदा ट्रैकिंग की जा सके। इससे पता चल पाएगा कि कौन सी एंबुलेंस कब और कहां हैं और उनका प्रयोग उनकी नजदीकी लोकेशन पर मरीजों की सुविधा के लिए किया जा सके।