यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-05-2022
सिरमौर जिला में गत कई वर्षों से सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी समाजसेवी संस्था हिमजन मंच द्वारा सोमवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित डाईट हॉल में धुडिय़ा खेलटू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज उपस्थित हुए।
इस अवसर पर हिमजन मंच संस्था के अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात लोक गायक लायक राम देसाईक ने शिरगुल वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद सिरमौरी लोक गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा लोक गायक लायक राम देसाइक ने जिला सिरमौर की पहाड़ी संस्कृति से जुड़े सिरमौरी लोक गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान डाइट नाहन के छात्रों द्वारा हाटी की नाटी का जबरदस्त प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व आयोजन समिति के सदस्य भी मंच पर झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम के मध्य धुडिय़ा खेलटू नाट्य ने धुडिय़ा , धुड़ी देवी और छोटा भाई सुंदरु ने दर्शकों को खूब हंसाया। नाटक के बारे में कंवर सिंह नेगी ने बताया कि इस हास्य नाटिका में धुड़ी देवी, धुडिय़ा और सुंदरू की सांझी पत्नी होती है।
उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार है, जबकि दोनों भाई निकम्मे दिखाए गए हैं। हास्य नाटिका में बेटी की जबरन शादी करवा दी जाती है, परंतु ससुराल पक्ष उसकी पढ़ाई जारी रखते हैं तथा बेटी कालेज की प्रोफेसर बन जाती है। लोक नाट्य पहाड़ी नाटी पडुवा से संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायक राम शर्मा, राजकुमार शर्मा, संतराम, डा. आईडी राही, डा. मनीष, दीपिका, फतेह पुंडीर के अलावा डाइट नाहन के प्रशिक्षु अध्यापक व स्थानीय स्कूल के छात्र भी मौजूद थे।
हिमालयन जनकल्याण एवं संस्कृति मंच के अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने बताया कि हिमजन मंच संस्था कई वर्षों से सिरमौर जिला की लोक संस्कृति की विरासत को संजोकर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के नाहन के अलावा पांवटा साहिब व सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी समय-समय पर सिरमौरी संस्कृति को जीवित रखने को लेकर लगातार प्रयास किए जाते हैं।