तकनीकी विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीटेक अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट , 1371 ने दी थी परीक्षा

तकनीकी विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीटेक अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट , 1371 ने दी थी परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-07-2020

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीटेक फाइनल सेमेस्टर सीबीसीएस के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम उन छात्रों का घोषित हुआ है, जिन्होंने परियोजना कार्य/औद्योगिक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

बीटेक फाइनल सेमेस्टर में कुल 1371 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। हालांकि करीब 180 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने प्रोजेक्ट के बजाय थ्योरी की परीक्षा का चयन किया था।

इन विद्यार्थियों का परिणाम लिखित परीक्षा के बाद ही घोषित होगा। इसके साथ ही बी-फार्मेसी और एमबीए के विद्यार्थियों का भी परीक्षा के बाद ही परिणाम घोषित होगा। कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने सभी पास छात्रों को बधाई दी है।

वीसी ने विवि की परीक्षा शाखा और सभी अन्य संबंधित विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा है कि इस मुश्किल दौर में छात्रों का परिणाम घोषित कर उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।

इस प्रकार तकनीकी विश्वविद्यालय पूरे देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसने इस करोना महामारी के बीच छात्र हित को देखते हुए ये परीक्षा परिणाम घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने कहा कि बीटेक फाइनल सेमेस्टर में कुल 1371 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।