तकनीकी शिक्षा विभाग 19 आईटीआई में शुरू करेगा नए ट्रेड : उद्योग मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-06-2020
हिमाचल तकनीकी शिक्षा विभाग को प्रदेश के 19 आईटीआई में बाजार की मांग अनुसार नए ट्रेड शुरू करने के लिए विश्व बैंक ने 12 करोड़ का बजट जारी किया है। विश्व बैंक ने आईटीआई को मजबूत करने के लिए कुल 20 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इस राशि की पहली किस्त प्रदेश सरकार को प्राप्त हो गई है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में चिन्हित किए गए 19 आईटीआई में जल्द ही आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे। इस योजना के तहत उद्योगों और बाजार की मांग के अनुसार नए ट्रेड शुरू होने से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि इन ट्रेड के शुरू होने से प्रदेश के युवाओं को बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश में ही युवा अपने कौशल को निखार सकेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि भारत सरकार आईटीआई को मजबूत करने के लिए कई नई योजनाएं चला रही है। इसके तहत ही विश्व बैंक ने हिमाचल के लिए 12 करोड़ का बजट जारी किया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों और विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद नए ट्रेड की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उद्योगपतियों के साथ भी चर्चा की जाएगी। वर्तमान समय में औद्योगिक इकाइयों में किस तरह के रोजगार की अधिक जरूरत है। इसको ध्यान में रखते हुए नए ट्रेड शुरू होंगे।