तब्लीगियों और करीबियों की तलाश जारी, अब तक 845 क्वारंटीन

तब्लीगियों और करीबियों की तलाश जारी, अब तक 845 क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-04-2020

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद हिमाचल पुलिस द्वारा तब्लीगियों और उनके प्रथम संपर्क में आए लोगों की तलाश में चल रहे अभियान के तहत अब तक 845 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। 

पिछले चौबीस घंटे में ही पुलिस ने पांच तब्लीगी और उनके प्रथम संपर्क में आए 80 लोगों को क्वारंटीन किया है। इसके अलावा नौ मामले दर्ज किए हैं, जिनमें आठ लोगों को नामजद किया गया है। 

डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि लोग होम क्वारंटीन की अवहेलना कर रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग अब अगर होम क्वारंटीन की अवहेलना करेंगे तो संस्थागत (इंस्टीट्यूशनल) क्वारंटीन में भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें घर जैसी सहूलियत नहीं मिलेगी। 

डीजीपी ने लोगों से अपील की कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सही हो रहे हैं और घर लौट रहे हैं, उनके साथ सामाजिक भेदभाव न किया जाए बल्कि उन्हें घर का सदस्य मानें और बीमारी से रिकवर होने के बाद सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। 

डीजीपी ने बताया कि रविवार तक बद्दी में जमात से जुड़े कुल 291 लोगों को क्वारंटीन किया गया है जबकि चंबा में 207, हमीरपुर में 14, कांगड़ा में 80, मंडी में 24, शिमला में 27, सिरमौर में 58 और ऊना में 139 तब्लीगी व उनके करीबी क्वारंटीन किए गए हैं।