दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 2500 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए चार आरोपी 

दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 2500 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए चार आरोपी 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  10-07-2021

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने शनिवार को नशीले पदार्थ की तस्करी के बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 350 किलो से अधिक हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2500 करोड़ रुपए आंकी गई है। स्पेशल सेल के पुलिस उपयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि स्पेशल सेल टीम ने नशीले पदार्थ की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता हासिल की है।

 पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, गुरजोत सिंह उर्फ गोलू, हजरत अली और रिजवान कश्मीरी के रूप में हुई है। इनमें से हजरत अली अफगानिस्तान का निवासी है और इसे हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके पास से 350 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई है।

पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।गौरतलब है कि स्पेशल सेल ने वर्ष 2019 में मल्टी स्टेट ऑपरेशन में 330 किलो अफगान हेरोइन जब्त की थी। तभी से टीम इस ऑपरेशन से आगे खुफिया जानकारी को विकसित कर रहीं थीं।

हाल ही में यह जानकारी मिली थी कि रिजवान अहमद उर्फ रिजवान कश्मीरी नामक व्यक्ति दिल्ली और पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे कुछ अन्य राज्यों के क्षेत्र में नशीली पदार्थों के कारोबार में संलिप्त है। 

लगातार पूछताछ करने पर आरोपी गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह ने खुलासा किया कि वे इस ड्रग रैकेट को वर्तमान में पुर्तगाल में छिपे हुए नवप्रीत सिंह उर्फ नव नामक रैकेट के मुखिया के निर्देशों पर संचालित कर रहे हैं।

गुरप्रीत सिंह की मुलाकात नवप्रीत सिंह उर्फ नव से पंजाब की कपूरथला जेल में उस समय हुई, जब वे वहां एनडीपीएस के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार होने पर न्यायिक हिरासत में थे।