नाहन में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर, युवाओ को सरकारी योजनाओं की दी जाएंगी जानकारी
युवा सेवा एवं खेल विभाग कर रहा आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-02-2021
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस पांच दिवसीय शिविर में युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला युवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौंटा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में आगामी 5 दिनों तक युवाओं क विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी युवाओं को उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे ताकि युवा सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर स्वावलंबी बन सके।
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन में युवाओं को उद्योग विभाग से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 40 से युवा भाग ले रहे है।
राकेश धौंटा - जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे युवाओं ने बताया कि उन्हें इस शिविर में कई योजनाओं से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है ।
युवाओं ने बताया कि पहले दिन उनको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप योजना और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में जानकारी दी गई कि कैसे युवा इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है।