नोहराधार - हरिपुरधार के ग्रामीण इलाकों में भी दिखा कर्फ्यू असर
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 22-March-2020
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर लगाए गए जनता कर्फ्यू को जिला के पहाड़ी क्षेत्रों की जनता ने भारी समर्थन दिया।
कर्फ्यू के समर्थन में नोहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र की सैंकड़ो पंचायतों के लोग सुबह से ही घर मे रहे। लॉक डाउन के चलते नोहराधार व हरिपुरधार समेत सभी छोटे छोटे कस्बो में दुकानें बंद रही।
बता दें कि बुजुर्गों के अनुसार क्षेत्रों में इस तरह का कर्फ्यू व दहशत का माहौल पहली बार देखा गया हैं।
ऐसी खतरनाक बीमारी को लोगों द्वारा पहली बार देखने को मिल रही हैं। नोहराधार में दिनभर पुलिस जवानों की गश्त घूमती हुई देखी गई इसके अलावा कोई भी बाहर से गाड़ीयां क्षेत्र में पहुंची न ही कोई स्थानीय ग्रामीण बाजारों में घूमते हुए दिखे।
यही नही कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र के गांव में भी कर्फ्यू का आलम रहा गांव के ग्रामीण भी अपने घरों में देखे गए।
इस कर्फ्यू से एक खास बात यह रही कि क्षेत्रों में चिड़ियों,कोयल की चहकना आकर्षण का केंद्र रहा क्यों कि आगे पीछे गाड़ियों के शोर से इनकी मधुर वाणी सुनाई नही देती।
इस दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग घर की साफ सफाई करने में भी व्यस्त दिखे। कई व्यवसायी व ग्रामीण अपने घरों की बरामदे में खेलते हुए दिखे।