पांच सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

पांच सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   14-09-2021

राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी खुलकर बागवानों के साथ आ गई है। सेब मार्केट में सेब के दाम गिरने और  बागवानी मंत्री के बयानों के विरोध में मुख्यमंत्री को लिखा अपना पांच सूत्री ज्ञापन DC को सौंपा।  पार्टी ने अपने ज्ञापन में जिन पांच मांगों का ज़िक्र किया है वो इस प्रकार है। 

1. बागवानी मंत्री के लगातार बेतुके बयानों से बागवानों का मनोबल टूटा है अतः बागवानों के आग्रह ध्यानार्थ मंत्री महोदय से बागवानी विभाग वापस लिया जाए। 

2. सेब मंडी में गिरावट का एक कारण मार्किट इंटरवेंशन स्कीम (MIS) के तहत खरीदा गया सेब मार्केट में बेचा जाना भी है। एम्आईएस सी ग्रेड क़्वालिटी का सेब होता है और इसे बेचने से सेब मार्किट में गिरावट आ रही है अतः इसे प्रोसेसिंग प्लांट में ही भेजा जाए। 

3. हिमाचल के सेब को भी कश्मीर की तरह MSP के दायरे में लाया जाए। ताकि बागवानों को एक राहत मिल सके।

4. सरकार द्वारा सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के कारण भी सीजन के बीच में विदेशी सेब आने से बहुत असर पड़ रहा है अतः सेब के आयात को ध्यान में रखते हुए इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की सिफारिश की जाए। 

5. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आढ़ती और लदानी (सेब बायर) द्वारा सेब की  पेमेंट न दिए जाने के मामले सामने आ रहे है।  सेब आढ़तियों की भांति लदानी (सेब बायर) का भी सत्यापन करवाया जाए और उनसे  बैंक गारंटी ली जाए। 

ताकि बागवानों के खून - पसीने की कमाई को कोई न हड़प सकें। इसे पहले राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने शेरे पंजाब  से उपायुक्त कार्य लय तक बागवान हित संरक्षण रैली भी निकाली।