पीटीए, पैट और पैरा टीचरों को समय पर रेगुलर करे सरकार : राजेन्द्र ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 14-07-2020
प्रदेश सरकार द्वारा पीटीए, पैट और पैरा टीचर के नियमितिकरण का मामला जानबूझकर लटकाया जा रहा है। जिस कारण करीब दस हजार शिक्षकों का भविष्य सुप्रीमकोट से तीन माह पहले न्याय मिलने के उपरांत भी अधर में लटका है।
जिला कांग्रेस सिरमौर के महासचिव द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि पीटीए, पैट और पैरा टीचर पिछले करीब 15 वर्षों से प्रदेश के दूरदराज स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु अभी तक इनको नियमित नहीं किया गया है।
हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने के उपरांत इन अध्यापकों को नियििमत करने का फैसला ले लिया था परंतु दूसरी केबिनेट की बैठक भी हो गई परंतु सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार द्वारा इन शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है।
इनका कहना है कि इसी प्रकार एसएमसी शिक्षको को भी पिछले तीन माह से पगार नहीं मिल पाई है जिस कारण इन शिक्षकों को अपना गुजारा करना कठिन हो गया है।
राजेन्द्र ठाकुर ने सरकार से मांग की हैं कि पीटीए, पैट और पैरा टीचरों के नियमितिकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही समयानुसार की जाए ताकि इन शिक्षकों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके।
इसके अतिरिक्त एसएमसी शिक्षकों को भी पिछले तीन माह का वेतन दिया जाए क्योंकि इनके द्वारा भी कोरोना काल में बच्चों को ऑन-लाईन पढ़ाई करवाई गई है।