प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर होगा हिमाचल कबड्डी लीग , 20 व 21 मई को पांवटा में होगा ट्रायल : कुलदीप राणा

प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर हिमाचल कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला सिरमौर से खिलाड़ियों के चयन के लिए लिए कबड्डी के ट्रायल आगामी 20 व 21 मई को  ट्रायल रखे गए

प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर होगा हिमाचल कबड्डी लीग , 20 व 21 मई को पांवटा में होगा ट्रायल : कुलदीप राणा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  15-05-2023

प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर हिमाचल कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला सिरमौर से खिलाड़ियों के चयन के लिए लिए कबड्डी के ट्रायल आगामी 20 व 21 मई को  ट्रायल रखे गए हैं। 
 
 
जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि ट्रायल नजदीकी बस स्टैंड पांवटा साहिब के समीप होटल राणा लॉज के साथ मे लगते जिला सिरमौर कबड्डी एकेडमी के खेल मैदान में होंगे। इसमें केवल जिला सिरमौर के ही खिलाड़ी भाग लें सकेंगे। 20 मई को लड़कियों के ट्रायल होंगे व 21 मई को लड़कों के ट्रायल होंगे।  
 
 
ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 18 वर्ष से अधिक रखी गई है। खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। लड़कियों के लिए भार सीमा 75 किलोग्राम व लड़कों के लिए भार सीमा 85 किलोग्राम रखी गई है। 
 
 
उन्होंने बताया कि यहां से चयनित खिलाड़ियों की आयोजकों की ओर से हिमाचल कबड्डी लीग के लिए बोली लगाई जाएगी। ट्रायल के दौरान जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा , जिला कबड्डी एसोसिएशन महासचिव ग्यार सिंह नेगी , जिला कबड्डी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जवाहर देसाई व जिला कबड्डी एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।