प्रदेश भर में 4335 छात्रों ने दी जमा दो के भूगोल विषय की परीक्षा  

प्रदेश भर में 4335 छात्रों ने दी जमा दो के भूगोल विषय की परीक्षा  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   08-06-2020

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को प्रदेश भर में जमा दो कक्षा के भूगोल विषय की परीक्षा करवाई।  303 परीक्षा केंद्रों में 4335 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें 210 केंद्रों पर 3748 नियमित, जबकि 93 केंद्रों पर राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के 587 छात्रों ने परीक्षा दी। 

प्रदेश भर में 4335 छात्रों ने दी जमा दो के भूगोल विषय की परीक्षा  

परीक्षा सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हुई। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को जमा दो कक्षा के ऐच्छिक विषय भूगोल की परीक्षा करवाई गई।

परीक्षा के लिए प्रदेश भर में नियमित छात्रों के 210, जबकि एसओएस के 587 छात्रों के लिए 93 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया। 

इसके अलावा सभी छात्र और परीक्षकों ने मास्क पहने हुए थे। विद्यार्थियों के हाथों को परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पूर्व साबुन और सैनिटाइजर से धुलवाया गया।

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च के बाद सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इस दौरान अभी तक भूगोल सहित अन्य व्यावसायिक विषयों की कई परीक्षाएं शेष थी। 

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने केवल मात्र भूगोल विषय की ही परीक्षा करवाने का फैसला लिया। जबकि अन्य विषयों की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था।