पांवटा साहिब में दिखा लॉक डाउन का बड़ा असर लोग जागरूक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-03-2020
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद पांवटा शहर में भी पुलिस बल सतर्क नजर आ रहा है।
सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा लॉकआउट के आदेशों का पालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
शहर के लोग अधिक से अधिक जरूरी काम पर ही बाहर निकल रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर द्वारा सोमवार को पूरा हिमाचल लॉक डाउन करने के आदेश दे दिए हैं।
जिसके बाद जिला प्रशासन भी सख्ती से कार्यवाही करता हुआ नजर आ रहा है पांवटा साहिब की अगर बात की जाए तो सड़कें सुनसान पड़ी है ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को अवेयर कर रही है।
वही मनिंदर समाजसेवी पांवटा साहिब ने भी शहर के लोगों से अपील की है कि हिंदुस्तान को कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना होगा।
इस लड़ाई में सभी को अपनी जिम्मेवारी समझ पड़ेगी। अन्यथा घर के अंदर ही अपने परिवार के साथ रहे।