फर्ज के साथ सामाजिक दायित्व भी निभाते है मुकेश , ड्यूटी के दौरान रक्तदान कर बचाई रोगी की जान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-05-2020
आज के समय में फर्ज के साथ सामाजिक दायित्व निभाने वाले बिरले ही लोग मिलते हैं। जिला सिरमौर पुलिस के कर्मचारी हमेशा सामाजिक सरोकार में भी आगे रहते हैं।
सामाजिक दायित्व के लिए हिमाचल पुलिस में तैनात पुलिस जवान मुकेश ठाकुर कभी पीछे नहीं रहते है। मुकेश वर्तमान में डीसी सिरमौर के पीएसओ का निर्वहन कर रहे है।
शनिवार को मुकेश ने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी की नाहन मेडिकल कालेज में किसी रोगी को रक्त की जरुरत है। मुकेश ने फेसबुक पर दिए गए नंबर तुरंत संपर्क किया कि में ब्लड देने के लिए तैयार हूं।
ड्यूटी के साथ-साथ तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंच गए और रक्तदान किया। अभी हाल ही में इसी तरह का फर्ज एक महिला पुलिस कर्मचारी ने भी निभाया था।
गौर हो कि इन दिनों करोना महामारी से जिला प्रशासन और पुलिस दिन-रात लड़ रहा है। इस भागदौड़ को नजरअंदाज करते हुए पुलिस के जवान अपना सामाजिक दायित्व अदा कर मिसाल कायम की है।
गौर हो की मुकेश ठाकुर और पूनम ठाकुर दोनों ही हिमाचल पुलिस में कार्यरत है। ऐसे सामाजिक सरोकार के लिए लोग जिला सिरमौर पुलिस के कर्मचारियों को दिल की गहराई से आभार व्यक्त कर रहे है।