फरवरी में शुरू हो जाएगी एनटीटी भर्ती, स्कूलों को खोलने पर कैबिनेट में होगा फैसला : शिक्षा मंत्री 

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में जेबीटी प्रशिक्षु का मामला उनके ध्यान में है।

फरवरी में शुरू हो जाएगी एनटीटी भर्ती, स्कूलों को खोलने पर कैबिनेट में होगा फैसला : शिक्षा मंत्री 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-01-2022

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में जेबीटी प्रशिक्षु का मामला उनके ध्यान में है। ये केस कोर्ट में लगा है और इसमें विधि विभाग से भी राय मांगी जा रही है, ऐसे में सरकार जल्द ही इसा पर फैसला लेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्री-प्राइमरी के लिए जो एनटीटी शिक्षक रखे जाने हैं, उसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में एनटीटी की भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने स्कूलों में होने वाली मल्टी टास्क वर्कर की भर्तियों की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 31 जनवरी के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं, इसके लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग सहित, स्टेक होल्डर से लेकर अभिभावकों के सुझाव मांगें हैं। इसमें जो भी फीडबैठ आएगा, उस पर अगली रणनीति तैयार की जाएगी। 

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि फरवरी में स्कूल खुलेंगे या नहीं। हालांकि प्रदेश में कोविड के मामले अभी कम हो रहे हैं और एक्टिव केस भी घटने लगे हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश सरकार इसमें कोई खतरा नहीं लेना चाहती। 

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की ओर से भी फरवरी में कोविड का ज्यादा खतरा बताया गया है। अभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है और अब जो भी सुझाव स्टेक होल्डर की तरफ से आएंगे उस पर ही कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा।