बद्दी बैरियर से पहले दिन गुजरे करीब 30 हजार वाहन, पुलिस ने बरती नरमी

बद्दी बैरियर से पहले दिन गुजरे करीब 30 हजार वाहन, पुलिस ने बरती नरमी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 28-04-2021

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी बैरियर पर बुधवार को पिछले 24 घंटों में रोजाना की तरह वाहनों की आवाजाही रही। पहले दिन करीब 30 हजार वाहन बॉर्डर से होकर गुजरे। हालांकि, पुलिस ने किसी भी वाहन को वापस नहीं भेजा, लेकिन वाहन चालकों को जागरूक जरूर किया गया।

बद्दी बैरियर समय सुबह 8:40 पर थाना प्रभारी विजय कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को कोविड सुरक्षा को लेकर जारी निर्देशों की जानकारी दी। बिना पास आए वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।  नालागढ़-बद्दी-पिंजौर मार्ग पर रोजाना करीब तीस हजार वाहन आवाजाही करते हैं। 

बद्दी, बरोटीवाला, नवां ग्राम, भरतगढ़ और ढेरोंवाल में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पहले दिन किसी भी वाहन चालक को वापस नहीं भेजा। वाहनों के नंबर नोट किए गए। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पाबंदियों से उद्योगों के लिए परेशानी होगी। बीबीएन में 20 से 25 हजार कामगार प्रतिदिन हरियाणा और पंजाब से प्रवेश करते हैं।

डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने सभी बैरियरों पर तीन बैरिकेड्स लगाए। इसमें एक ओर चेकिंग और दूसरी ओर वाहनों की आवाजाही चलती रही। पहले दिन लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को कोविड रिपोर्ट भी चेक की गई।