बुनियादी विकास से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा तय करें पंचायत प्रतिनिधि : उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 08-04-2021
डीआरडीए सभागार और पंचायत समिति हाल चम्बा में 5 अप्रैल से विकास खण्ड, तीसा,सलूणी व मैहला के नव-निर्वाचित उप प्रधान के लिए आयोजित छः दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन आज उपायुक्त डीसी राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत उप प्रधान को पंचायती राज अधिनियम के तहत विभिन्न नियमों की जानकारी के अलावा विभिन्न योजनाओं और स्कीमों की भी जानकारी रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चूंकि जिले में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अनुरूप पर्यटन, कृषि-बागवानी और पशुपालन व्यवसाय से भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर विकल्प है । ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि इन क्षेत्रों में बुनियादी विकास से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा तय करें ।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के माध्यम से जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं,नीतियों व कार्यक्रमों का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने को भी कहा।
उपायुक्त ने इस दौरान ठोस कचरा प्रबंधन और आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, पंचायत निरीक्षक तीसा कुलदीप, पंचायत निरीक्षक मैहला क्यूब खान औरपंचायत निरीक्षक सलूणी दर्शन सिंह उपस्थित रहे।