बरमूडा की नई किस्म की घास वाला देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच के बाद स्टेडियम की आउट फील्ड में राई घास को उखाड़ कर इंग्लैंड की बरमूडा घास लगाई जाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 20-01-2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच के बाद स्टेडियम की आउट फील्ड में राई घास को उखाड़ कर इंग्लैंड की बरमूडा घास लगाई जाएगी।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसमें बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई जाएगी। पसप्लम नाम की यह बरमूडा घास गर्मियों और सर्दियों के मौसम में अलग ही रंग में नजर आएगी।
मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस घास पर दौड़ लगाने में आसानी होगी। इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे आठ साल तक बदलना नहीं पड़ता है। यह घास जल्दी खराब नहीं होती है।
धर्मशाला स्टेडियम में नई आउट फील्ड का निर्माण कर रही कंपनी ही इस नई किस्म की बरमूडा घास का बीज मैदान में लगाएगी और करीब तीन महीने बाद इससे मैदान नए रूप में नजर आएगा।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बाद धर्मशाला स्टेडियम में राई घास की जगह नई स्म की बरमूडा घास लगाई जाएगी। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे मैदान सारा साल हरा-भर नजरा आएगा।
इस किस्म की घास ज्यादा गोल्फ मैदान में लगाई जाती है। जब गोल्फर शॉट लगाता है तो गेंद एक जगह न रूककर आगे निकल जाती है। बरमूडा घास यूके सहित दुबई के मैदानों में लगाई गई है। इसके अलावा भारत में भी यह घास गोल्फ मैदानों में लगाई गई है।
धर्मशाला स्टेडियम में नई आउट फील्ड का निर्माण कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पी. सोनवाल ने कहा कि टेस्ट मैच के बाद मैदान की आउटफील्ड में यूके की नई किस्म की बरमूडा घास का बीज लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा। जिसमें पसप्लम नाम की बरमूडा घास लगाई जाएगी। इसके लगाने के बाद सात से आठ साल बदलने की जरूरत नहीं होती है।