बारिश का कहर : बिलासपुर में नाले में बही कार तो हमीरपुर में घरों में घुसा पानी , गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बिलासपुर जिला के तहत आती ग्राम पंचायत पड़यालग के अंतर्गत आने वाले गांव लड़ा में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने से नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिसके कारण दधोल-लदरौर सड़क अवरुद्ध हो गई। वहीं एक आल्टो कार जोकि सड़क किनारे खड़ी थी, वह भी बह कर पुली से जा अटकी, जिससे कार को भी काफी नुक्सान हुआ है। सूचना मिलने पर कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे

बारिश का कहर : बिलासपुर में नाले में बही कार तो हमीरपुर में घरों में घुसा पानी , गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बारिश का कहर : बिलासपुर में नाले में बही कार तो हमीरपुर में घरों में घुसा पानी , गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
 
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  23-06-2023

बिलासपुर जिला के तहत आती ग्राम पंचायत पड़यालग के अंतर्गत आने वाले गांव लड़ा में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने से नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिसके कारण दधोल-लदरौर सड़क अवरुद्ध हो गई। वहीं एक आल्टो कार जोकि सड़क किनारे खड़ी थी, वह भी बह कर पुली से जा अटकी, जिससे कार को भी काफी नुक्सान हुआ है। सूचना मिलने पर कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अवरुद्ध हुई सड़क को जेसीबी की मदद से खुलवाया। नुक्सान देख कर जहां पीड़ित परिवार गुस्से में था, वहीं स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ दिया और सड़क को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। 
 
 
इस दौरान एचआरटीसी बस के चालक ने बस को ले जाने की कोशिश की , लेकिन लोगों ने उसे भी रोक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाने और उचित कार्रवाई का भरोसा देने के बाद सड़क को आवाजाही के लिए खुलवा दिया। इस जाम की वजह से स्कूल के बच्चे, कर्मचारी व अन्य लोग अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच पाए। स्थानीय लोगों सुशील, रंजना देवी, प्रेमी देवी, अभिनय, अभय, राजकुमारी, शगुन , वरुण व विद्यासागर आदि ने बताया कि सड़क का कार्य कर रही कंपनी ने नई पुली का निर्माण तो कर दिया , लेकिन पुरानी पुली को नहीं तोड़ा। लोगों के आग्रह करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई। 
 
 
शुक्रवार को नाले का पानी पुरानी पुली के ऊपर आ गया, जिस कारण कार बह गई और उनकी मिलकीयत भूमि भी बर्बाद हो गई। साथ ही उनके घर को जाने वाला रास्ता भी टूट गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे वीरवार शाम के समय चंडीगढ़ से घर आए थे। कंपनी के कर्मचारियों को इतनी बार कहने के बावजूद इस कार्य को नहीं किया गया। जहां इस बारिश से एक परिवार का नुकसान हुआ है वहीं विभाग को भी नुकसान हुआ है। पूरी सड़क उखड़ गई और पुली पर की गई टारिंग भी उखड़ गई है। 
 
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में इतना पैसा तो लगा दिया , लेकिन लोगों को नई बनी इस सड़क से वह सुविधा नहीं मिली, जो मिलनी चाहिए थी। हालात वैसे के वैसे ही हैं। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही इस पुरानी पुली को तोड़कर पानी की निकासी भी सुचारू करवा दी जाएगी। साथ ही कार का जो नुकसान हुआ है, इंश्योरेंस क्लेम से ज्यादा जो पैसे लगेंगे, उसमें से कुछ आर्थिक सहायता कंपनी दे देगी।