बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सभी लोग रहेंगे संस्थागत क्वारंटीन

बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सभी लोग रहेंगे संस्थागत क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-05-2020

लॉकडाउन में बाहरी राज्यों के किसी भी जोन से घर वापसी करने वाले हिमाचली अब 14 दिनों तक संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे।

पंजाब, महाराष्ट्र और देश के अन्य रेड जोन से आने वालों के कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे। रिपोर्ट निगेटिव होने, स्वास्थ्य चेकअप और क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा।

प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के रोजाना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को राज्य सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में यह एलान किया।

इन नोडल अधिकारियों को देश भर में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए संबंधित राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी को परेशानी न हो।

सीएम ने कहा कि विद्यार्थियों को वापस लाने में प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार बाहर फंसे हिमाचल के लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है।

राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को घर भेजने से पहले उन्हें क्वारंटीन अवधि में रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, महाराष्ट्र और देश की अन्य रेड जोन से आने वाले हिमाचलियों की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी।