भाजपाइयों ने कांग्रेस विधायक के सीएम पर आरोप को बताया झूठ का पुलिंदा

भाजपाइयों ने कांग्रेस विधायक के सीएम पर आरोप को बताया झूठ का पुलिंदा

क्षेत्र के विकास मे बाधा डालने के आरोप भी जड़े


यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 15-11-2021

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह को 162 करोड़ की सौगात के साथ-साथ दो दर्जन दो दर्जन नए संस्थान खोलने की घोषणाएं कर चुके मुख्यमंत्री पर कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों को क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने झूठ का पुलिंदा बताया।

पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर व नारायण सिंह चौहान आदि भाजपा नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में उद्घाटन, शिलान्यास व घोषणाओं का रिकॉर्ड बना चुके जयराम ठाकुर का धन्यवाद तक न कर कांग्रेस विधायक ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें वास्तव मे उन्हे इलाके के विकास की बजाय अपनी एमएलए की कुर्सी की चिंता है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि, सोमवार पत्रकार वार्ता में विधायक लवी मेला न होने व रेणुका जी से सिरमौर के अन्य क्षेत्रों के लिए घोषणाएं न करने की बात कह कर खुद यह साबित कर रहे हैं कि उन्हे वास्तव मे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की चिंता नहीं है।‌

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय महाविद्यालय, विद्युत मंडल कार्यालय, आईटीआई, विद्युत सबस्टेशन तथा दो दर्जन शिक्षण व संस्थान खोलने की मांगे पूरी किए जाने से जहां क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, वहीं कांग्रेस विधायक विनय कुमार मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।‌

पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने कहा कि, विधायक महुआ-सीऊं व उंगर-कांडो नामक जिन सड़कों पर बस न चलने से पहले सीएम द्वारा उद्घाटन की बात पत्रकार वार्ता के कह रहे हैं, उनके उद्घाटन हुए ही नहीं है।‌

उन्होंने कहा कि, विधायक को अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुका जी के दौरान भाषण का मौका इसलिए नहीं दिया गया, क्योंकि विकास बोर्ड द्वारा कोरोना काल के चलते यहां केवल धार्मिक गतिविधियां आयोजित करने, संक्षिप्त कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या तक न करवाने का निर्णय लिया गया था।‌

उन्होने कहा कि, दरअसल पिछले लोकसभा में पंचायत चुनाव में क्षेत्र में कांग्रेस की हार तथा मुख्यमंत्री द्वारा घोषणाओं की झड़ी लगाए जाने से विनय कुमार को अगले साल होने वाले चुनाव में अपनी हार दिख रही है, जिसके चलते अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि, मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए उक्त विधायक क्षेत्र हित को भी ताक पर रख रहे हैं।