भारत में हीरो ने पेश की Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स है लाजवाब 

हीरो इलेक्ट्रिक ने आज यानी पहली मार्च को भारतीय बाजार में Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है

भारत में हीरो ने पेश की Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स है लाजवाब 

 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  01-03-2022

 

हीरो इलेक्ट्रिक ने आज यानी पहली मार्च को भारतीय बाजार में Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। कंपनी अगले क्वाटर में इसे लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जहां कम दूरी का सफर रोजाना तय करते हैं जैसे-कॉफी शॉप जाना, सब्जी लेने जाना, शॉपिंग के लिए जाना आदि है।

 

कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को टेक्नालॉजी के साथ अच्छा फीचर देना है। Hero Eddy में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर फाइंड माई बाइक, एक बड़ा बूट स्पेस, हेडलैंप्स और रिवर्स मोड आदि। हीरो इलेक्ट्रिक इस प्रोडक्ट को अगली तिमाही में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ई-स्कूटर के अतिरिक्त फीचर्स की जानकारी और कीमतों का खुलासा कंपनी लॉन्चिंग के दौरान करेगी।Hero Eddy electric scooter को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पीला और हल्का नीला कलर शामिल है।

 

इस गाड़ी की खास बात ये हैं कि इसको चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही इसका रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता होगी। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजल ने का कहना है कि हम अपने आगामी प्रोडक्ट हीरो एडी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, जिसमें स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स का संयोजन है। स्कूटर को परेशानी मुक्त सवारी अनुभव, कार्बन मुक्त भविष्य की दिशा में योगदान करने के व्यक्तिगत प्रयासों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

 

कंपनी ने एमडी ने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि हीरो एडी आराम और आवश्यकता की पेशकश करते हुए एक आदर्श वैकल्पिक गतिशीलता विकल्प बनाएगी। हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन लुधियाना स्थित अपने प्लांट में कर रही है। लॉन्च होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर यही से देश भर में रोल आउट होगी।