अब तंदरुस्त बनेगे एमडीआर टीबी रोगी, सरकार पीड़ितों की डाइट के लिए हर महीने देगी दो हजार रुपये

अब तंदरुस्त बनेगे एमडीआर टीबी रोगी, सरकार पीड़ितों की डाइट के लिए हर महीने देगी दो हजार रुपये

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   05-07-2020

सरकार मल्टी ड्रग्स रजिस्टेंट टीबी पीड़ितों को अब हर माह 2000 रुपये की सहायता डाइट के लिए देगी। पहले टीबी रोगियों को 500 रुपये हर माह मिलते थे। ऐसे रोगी जिनकी टीबी बिगड़ गई हो और गंभीर हों, उन्हें अब सरकार दो हजार प्रति माह देगी। 

सामान्य टीबी रोगियों के लिए अभी 500 रुपये का ही प्रावधान है। टीबी रोगियों को सरकार उनका उपचार चलने तक हर माह डाइट, फल व ताकतवर खाद्य पदार्थ खाने के लिए आर्थिक सहायता देती है।

पहले यह सहायता प्रत्येक रोगी 500 रुपये प्रतिमाह थी, लेकिन एमडीआर (गंभीर) टीबी रोगियों को सरकार ने यह राशि बढ़ाकर दो हजार कर दी है। प्रदेश में टीबी रोगियों की संख्या हजारों में है। 

प्रदेश में हर साल औसतन करीब 15000 नए टीबी मरीज मिलते हैं। इनमें सैकड़ों एमडीआर टीबी रोगी भी होते हैं। हमीरपुर जिले में ही छह माह में 350 नए टीबी रोगी मिले हैं। कोरोना के कारण अभी इस साल एसीएफ अभियान नहीं हो पाया है। नहीं तो इस अभियान में भी दर्जनों नए मामले सामने आते हैं। 

बहरहाल, एसीएफ अभियान पर तो सरकार ही आगामी निर्णय ले सकती है। अगर स्थितियां सामान्य होती हैं तो नवंबर-दिसंबर में अभियान शुरू होने की संभावना है।

केंद्र सरकार ने 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। हिमाचल सरकार ने 2023 तक ही टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसमें हमीरपुर जिला अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हाल ही में टीबी उन्मूलन में देशभर में दूसरे स्थान पर आया है।

जिला क्षय रोग नियंत्रक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने कहा कि एमडीआर टीबी रोगियों को अब प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। जितने माह टीबी रोगियों का इलाज चलेगा, उतने माह यह राशि उनके खाते में आएगी। एसीएफ अभियान पर सरकार ही निर्णय ले सकती है।