जमीनी विवाद के चलते तीन पर तेजधार हथियार व डंडों से जानलेवा हमला, मामला दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-06-2020
पांवटा साहिब के सिंघपुरा चौकी के तहत श्यामपुर में जमीन विवाद के चलते 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अमृत सिंह, बलजीत सिंह, प्रवीण कुमार पर तेजधार हथियार व डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। इसके बाद पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में इन लोगों का इलाज करवाया गया।
इस दौरान तरसेम सिंह, जगदीश, रमेश, हेमराज, अजय, सचिन, संध्या देवी के साथ खेत की मेेढ को लेकर बहस हुुई, जिसके बाद तेजधार हथियार व डंडों से हमला कर दिया गया।
घायलों ने बताया कि उनके खेत की मेढ को बार-बार काटकर उनकी जमीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकारी बोर से सिंचाई के लिए उन्हें पानी भी नहीं लेने दिया जाता जिसको लेकर वे पहले ही सिंघपुरा चौकी में 2 जून को शिकायत दे चुके थे।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पहले भी दोनों पक्षों को झगड़ा न करने के लिए समझाया गया था और राजस्व विभाग से डिमारकेशन के लिए भी बोला गया था लेकिन आज इनमें खेत की मेढ को लेकर झगड़ा हो गया।
जिसमें एक पक्ष के लोगों को कुछ ज्यादा चोट आई हैं और दूसरे पक्ष को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस दोनों ओर से मिली शिकायतों पर दोनों पार्टियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। फिलहाल इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।