मौसम की मार : पर्यटन कारोबार चौपट , 70 फीसदी होटलों के कमरे खाली

लेह-लद्दाख बाइक रेंटल कोऑपरेटिव लिमिटेड और मनाली बाइक एसोसिएशन के विवाद के साथ खराब मौसम लाहौल के पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ गया है। यहां के होटलों की आक्यूपेंसी 30 फीसदी से कम रह गई है। होटलों के 70 फीसदी कमरे खाली चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि मनाली-केलांग-सरचू-लेह

मौसम की मार : पर्यटन कारोबार चौपट , 70 फीसदी होटलों के कमरे खाली

 

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग  03-06-2023
 
लेह-लद्दाख बाइक रेंटल कोऑपरेटिव लिमिटेड और मनाली बाइक एसोसिएशन के विवाद के साथ खराब मौसम लाहौल के पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ गया है। यहां के होटलों की आक्यूपेंसी 30 फीसदी से कम रह गई है। होटलों के 70 फीसदी कमरे खाली चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि मनाली-केलांग-सरचू-लेह के लिए सड़क खुलते ही देश-विदेश के बाइकर्स भारी संख्या में मनाली से लाहौल होते हुए लेह-लद्दाख की ओर निकलते हैं। 
 
 
लेकिन, पर्यटन सीजन के शुरुआत में ही लेह में मनाली के 15 बाइकों की तोड़ फोड़ होने के बाद लेह और मनाली बाइक एसोसिएशन के बीच विवाद कम नहीं हुआ है। अभी तक विवाद न सुलझने से सिस्सू से लेकर हिमाचल सीमा सरचू तक के कारोबारियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। पिछले साल मई के मुकाबले इस बार लाहौल के केलांग, जिस्पा, दारचा सहित बारालाचा और सरचू के कारोबारियों का कामकाज गति नहीं पकड़ पाया है। 
 
 
अटल टनल रोहतांग के रास्ते सिस्सू , कोकसर और ग्रांफू की तरफ काफी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं, लेकिन सिस्सू से आगे केलांग, जिस्पा, दारचा, बारालाचा और सरचू क्षेत्र में पयर्टन कारोबार मनाली- केलांग-सरचू-लेह सड़क खुलने के बाद तेजी पकड़ता है। यह सड़क देश, विदेश के बाइक राइडर्स की पहली पसंद है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बाइकर्स इस सड़क से बाइक राइड का आनंद उठाते हैं, जिनका पहला पड़ाव केलांग, जिस्पा या दारचा में रहता है। 
 
 
इस बार लगातार खराब मौसम और लेह व मनाली बाइक एसोसिएशन का विवाद पर्यटन कारोबार को प्रभावित कर रहा है। बता दें कि लाहौल में 180 के करीब होटल, गेस्ट हाउस और कैंपस और सैकड़ों होम स्टे के साथ हाइवे किनारे लगभग 120 से अधिक ढाबे हैं। लाहौल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तंजिन कारपा और सचिव शेरव ज्ञलसेन ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार मई में होटलों की आक्यूपेंसी 30 फीसदी से नीचे है। 
 
 
बताया कि खराब मौसम के चलते बुकिंग रद्द हो रही है। बाइक विवाद सरकार सुलझा सकती है। लाहौल होटल एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि लेह और मनाली के बीच चल रहे बाइक विवाद को जल्द सुलझाया जाए, ताकि यहां के कारोबारी अपना कारोबार चला सकें। लाहौल होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष रिगजिन हायरपा ने बताया कि लाहौल में 700 होम स्टे पंजीकृत हैं।