मिसाल : समाजसेवी बेला बॉबी पॉजिटिव मरीजो के लिए शुरू की एम्बुलेंस सेवा, नम्बर जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-05-2021
राजधानी शिमला में कोरोना के लगतार मामले बढ़ रहे है ऐसे में अब कोविड पोसिटिव मरीजो को अस्पताल ले जाने और लाने के लिए एम्बुलेंस नही मिल रही है ऐसे लोगो की मदद के किये बेला बॉबी सरकार ने अपनी संस्था ऑलमाइटी ब्लेसिंग की ओर से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।
इसके लिए टोल फ्री नम्बर 9459900108 जारी किया है जहाँ पर काल करने पर एम्बुलेंस घर तक जा कर पोसिटिव मरीजो को अस्प्ताल तक छोड़ेगी। ये सेवा केवल शिमला नगर निगम के क्षेत्रों के लिए ही शुरू की गई है।
सर्वजीत सिंह बॉबी का कहना है कि कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है । कस महामारी से निपटने का काम केवल सरकार का ही नही है बल्कि ये सभी लोगो का दायित्व है। संस्था द्वारा केंसर मरीजो के लिए पहले से ही तीन एम्बुलेंस ओर डेड बॉडी वैन भी चलाई गई है।
वही अब कोरोना मरीजो के लिए अलग से एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है जिसके लिए बाकायदा एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जहाँ फोन करने पर एम्बुलेंस कोरोना पोसिटिव मरीजो को अस्पताल तक छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में 108 एम्बुलेंस पर काफी भार आ गया है ऐसे में लोगो को समय पर एम्बुलेंस मिल सके इसको देखते हुए अलग से एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है