यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 25-05-2021
पंजाब के मोगा में मंगलवार सुबह ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से एंबुलेंस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल से जवाब मिलने के बाद मरीज को एंबुलेंस से घर लाया गया था। घर पर एंबुलेंस चालक मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगा रहा था, तभी सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया।
विस्फोट की आग में झुलसने से एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज का दामाद गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मथुरादास सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मथुरादास सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
वहीं हादसे के बाद एंबुलेंस चालक सतनाम सिंह के परिजनों ने सिविल अस्पताल मोगा के बाहर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है। शहर के सिद्धू अस्पताल में गांव कोकरी बेहनीवाल निवासी अजमेर सिंह पुत्र बचन सिंह (60 साल) अस्पताल में भर्ती था। अस्पताल से चिकित्सकों ने मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों को जवाब दे दिया था।
इसके बाद परिजन अस्पताल की ही एंबुलेंस से मरीज को घर ले गए। घर पहुंचने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस चालक से मरीज को ऑक्सीजन लगाने का आग्रह किया तो एंबुलेंस चालक ने सिलेंडर से मरीज को ऑक्सीजन लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान सिलेंडर फट गया और उसमें आग लग गई।
हादसे में एंबुलेंस चालक सतनाम सिंह (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज का दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में आग बुझाने के बाद उसी एंबुलेंस से चालक और घायल को मथुरादास सिविल अस्पताल लाया गया।