राज्यपाल बोले बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं विभाग

राज्यपाल बोले बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं विभाग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-04-2020

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने  राजभवन में बागवानी विभाग, एचपीएमसी और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को व्यापक प्रबन्ध करने की आवश्यकता है, ताकि लाॅकडाउन के दौरान कृषि संबंधी गतिविधियां प्रभावित न हों। 

उन्होंने कहा कि सेब की फसल प्रदेश की आर्थिकी में अहम भूमिका निभाती है और ऐसी स्थिति में बागवानों को मजदूरों, पेटियों और अन्य आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। 

उन्होंने सुझाव दिया कि खरीद मंडियों का विकेन्द्रीयकरण किया जाना चाहिए, जिससे बागवानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लाभ के लिए परिवहन सब्सीडी पर भी विचार किया जाना चाहिए।
 
बागवानी और खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने लाॅकडाउन की अवधि में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों और सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। 

सामान्य विपणन माॅडल का सुझाव दिया और कहा कि विभाग गत्ते की पेटियों के निर्माताओं केे निरंतर संपर्क में है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के सभी प्रबन्ध किए जा रहे हैं।
 
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम देवाश्वेता बनिक और अन्य अधिकारी भी  उपस्थित थे।