राहत : प्रदेश यूनिवर्सिटी के बॉयोटेक विभाग में अब छात्रों को 60 सीटों में मिलेगा प्रवेश  

राहत : प्रदेश यूनिवर्सिटी के बॉयोटेक विभाग में अब छात्रों को 60 सीटों में मिलेगा प्रवेश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-06-2020

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के बॉयोटेक विभाग में अब छात्रों को 60 सीटों में प्रवेश मिलेगा। भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एचपीयू को 30 अतिरिक्त सीटें एमएससी बॉयोटेक के लिए स्वीकृत की हैं। 

जिसमें सत्र 2020-21 से शुरू होने वाले सत्र से अगले पांच वर्षों तक लगभग छह करोड़ आर्थिक सहयोग के साथ पूरा खर्चा भी केंद्र सरकार का विभाग ही उठाएगा।

एचपीयू के वीसी प्राे. सिकंदर कुमार का कहना है कि हाल ही में केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने बॉयोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के आधार पर बी ग्रेड विभाग को दिया गया है। 

संस्थान देश के टाॅप-10 अग्रणी संस्थानों में से शामिल हुआ है। उनका कहना है कि कोर्स में दाखिल होने वाले प्रत्येक छात्र को पांच हजार रुपए की राशि स्टूडेंटशिप के रूप में दो वर्षों के लिए दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक छात्र को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रोजेक्ट ग्रांट के रूप में प्रदान की जाएगी। 

बाॅयाेटेक विभाग के विभागाध्यक्ष प्राे अरविंद कुमार भट्ट ने कहा है कि इस वर्ष के लिए सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया पैट्रन पर आधारित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर 50 फीसदी से अधिक प्राप्तांक छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। 

जिसके लिए 18 जून तक फार्म भरे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  rcb.res.in/GATE/; www.hpuniv.ac.in /biotech पर उपलब्ध है।