लॉकडाउन के बीच क्यों सड़को पर उतरे गोबिंदगढ़ मौहल्ले के लोग , जानिए........

लॉकडाउन के बीच क्यों सड़को पर उतरे गोबिंदगढ़ मौहल्ले के लोग , जानिए........

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-07-2020

कोरोना मामलोें को लेकर स्वास्थ्य विभाग असमंजस में है। जिसका खामियाजा नाहन के मोहल्ला गोबिंदगढ़ के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को मोहल्लावािसयों ने जिला प्रशासन के अधिकािरयों से बात की।

माहौल खराब होता देख मौके पर एसडीएम के साथ-साथ एएसपी व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी भी पहुंचे । मोहल्लावासियों ने एसडीएम के समक्ष सभी बातों को रखा।

माेहल्लावािसयों ने कहा कि जब से गर्भवती महिला पॉजिटिव आई है तब से मोहल्ले के साथ भेदभाव किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि सेंपल के लिए लोगों को 108 में भेड़ बकरियों की तरह ले जाया जा रहा है। साथ ही टेस्टिंग के बाद 108 लोगों को घर नहीं छोड़ रही।

लोग थक हार के 3-4 घंटे इंतजार के बाद खुद ही घर वापिस आ रहे हैं। इसके अलावा मोहल्ले में 2-3 दिन से पानी भी नहीं आ रहा है। साथ ही लोगों को राशन व दूध की भारी परेशानी है। छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है। ऐसे में हम लोग किसके दरबार में हाजरी भरें।

उन्होंने बताया कि पानी सर के उपर से गुजरने के बाद ही मोहल्ला के लोगों को यह कदम उठाना पड़ा। कोरोना मामले आते ही मोहल्ले में 108 आती है। 108 में तैनात स्वास्थ्य कर्मी को यह तक पता नहीं होता है कि किस नाम का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

बता दें कि रविवार को 25 मामले मोहल्ला गोबिंदगढ़ में आए। सभी लोगों को रात आठ बजे के करीब सराहां कोविद केयर सेंटर ले जाया गया। इसके बाद फिर 108 एंबुलेंस आई और लोगों के नाम बता कर उन्हें गाड़ी में बैठने को कहा गया।

जिस नाम का व्यक्ति गाड़ी में बैठता उसे कुछ दूरी पर जाकर कहा जाता है कि आपका नाम गलती से ले लिया आप नहीं है, यह नाम किसी ओर का है। ऐसा एक के साथ नहीं कई लोगो के साथ हुआ है। नाम लिया गया गाड़ी में बिठाया गया, फिर गाड़ी से उतार दिया गया।

यह सिलसिला रात 1 बजे तक चलता रहा। सीएमओ से बात करने के बाद यह स्वास्थ्य कर्मी वहां से चले गए। एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि मोहल्ला गोबिंदगढ़ के लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है।

जिसको लेकर मोहल्ले के लोग सड़कों पर आए। मैने मौके पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी है। समस्याएं जायज थी, कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कंफ्यूजन में थे। उन्होंने कहा कि मोहल्लावािसयों को समझा दिया गया है। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।