लम्बे अरसे का इंतजार खत्म, शहीद स्मारक का कार्य शुरू
आखिर वो घड़ी भी निकट है जब पांवटा में नया शाहिद स्मारक होगा ,लंबे अरसे से इंतजार के बाद पांवटा साहिब में शहीद स्मारक का निर्माण शुरू हो गया है,जिसमे स्थानीय एसडीएम एलआर वर्मा और वीडियो गौरव धीमान ने शहीद स्मारक की आधारशिला रखी।
बता दे कि पांवटा साहिब में शहीद स्मारक के निर्माण के लिए 4 लाख का बजट विभाग के पास उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए और फंड की बात सरकार के समक्ष रखी जाएगी।
बताते चले की पांवटा साहिब में पिछले कई दशकों से शहीद स्मारक का निर्माण नहीं हो पाया था। शहर के हवाई पॉइंट पर एक छोटा सा शहीद स्मारक था। जो दोनों तरफ से तंग सड़क के बीच घिरा हुआ था। ऐसे में शहर के प्रबुद्ध लोग और पूर्व सैनिक संगठन लंबे समय से यहां पर भव्य शहीद स्मारक बनाने की मांग कर रहे थे।
गौर हो कि विगत वर्ष ही एसडीएम कार्यालय के पास शहीद स्मारक के लिए उपयुक्त स्थान का चयन भी कर लिया गया था। लेकिन बावजूद इसके कार्य अधर में लटक गया था।
बुधवार को शहीद स्मारक का शिलान्यास होने से पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शहीद स्मारक के लिए और धन लाने के लिए उच्चाधिकारियों एवं सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यहां भव्य शहीद स्मारक का निर्माण हो सके।