विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने करोड़ों रूपए की विकासात्मक योजनाओं के किए उद्घाटन

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल, ग्राम पंचायत नेरी तथा ग्राम पंचायत दड़ूही में लगभग 1करोड़ 83 लाख रूपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन कर जनता को समर्पित किए

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने करोड़ों रूपए की विकासात्मक योजनाओं के किए उद्घाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   30 -08-2022

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल, ग्राम पंचायत नेरी तथा ग्राम पंचायत दड़ूही में लगभग 1करोड़ 83 लाख रूपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन कर जनता को समर्पित किए। 

विधायक ने  84.69 लाख रूपए की लागत से निर्मित संपर्क मार्ग हर्बल गार्डन से तप्पा मन्दिर वाया हरिजन बस्ती, 83.50 लाख रूपए की लागत से निर्मित संपर्क मार्ग बुरनाड़ मोड़ से खगल वाया बरड़ा कॉलोनी और 14.71 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल मे नवनिर्मित पशु औषधालय का उद्घाटन किया। इससे ग्राम पंचायत दड़ूही, बाड़ी फरनोल, धनेड, चंगर, नारा, रोपा तथा ललीण की पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि सडक़ें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं, सडक़ों के बिना क्षेत्र विकास सुनिश्चित नहीं किया जा सकता।विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं प्रदान करने हेतू सडक़ों के सुधारीकरण पर करोड़ों रूपए की धनराशि व्यय की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा पशु पालकों के लिए अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं और पशुओं के स्वास्थ्य का उचित देखभाल के लिए पशु स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है।  

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के हर वर्ग को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत महिलाओं को मुफत में गैस कनेक् शन वितरित किए गए। जिससे महिलाओं को रसोई के धुएं से निजात मिली और प्रदेश धुंआ मुक्त होने वाला पहला राज्य बना। 
 
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी,प्रधान ग्राम पंचायत नेरी विपिन कुमार,उपप्रधान अश्वनी कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत दड़ूही उषा बिरला, ग्राम केद्र अध्यक्ष हरदेव सिंह, महिला मंडल प्रधान सुनीता कुमारी, रघुवीर सिंह, सुरेश कुमार, उपनिदेशक पशुपालन डा0 मनोज कुमार, अधिशाषी अंभियंता विवेक शर्मा के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।