वीर रस व देश भक्ति पर आधारित स्वतन्त्रंता संग्राम सैनानियों को समर्पित ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-08-2020
भाषा संस्कृति विभाग सिरमौर द्वारा स्वतन्त्रंता संग्राम सैनानियों को समर्पित वीर रस व देश भक्ति पर आधारित ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन 74वे स्वतन्त्रंता दिवस के उपलक्ष पर किया गया।
इस कवि सम्मेलन में 25 से अधिक कवियों ने भाग लिय जिसमें विनोद शून्य, सुरेन्द्र सिंह धर्मा, कमल देव कमल, शिवा धरावेश, गोविन्द सिह कालिया, तमन्ना आर्य, मामराज शर्मा, बलबन्त सिंह चौहान, उपेश चौहान, शबनम शर्मा, शिव प्रकाश पथिक, स्नेह लता शर्मा, अनुदीप भारद्वाज, भरत धीमान, साधना शर्मा, संजय भारद्वाज व दीपराज विश्वास ने विशेष प्रस्तुती दी।
इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार माम राज शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन नवोदित कवि धनवीर सिंह परमार ने किया।
सम्मेलन में वो महान स्वतन्त्रंता सैनानी व बेमिसाल उनकी कुर्बानी, हमेशा दिलों में हमारे विराजमान रहेगी, तथा मै हूूूं स्वतन्त्र व मेरा खुद का तंत्र, आजादी भीख में नही पाई बरसों के सघर्ष के बाद है आई, सम्पूर्ण भारत खडा है नतमस्तक नमन करता तुम्हारी वीरता को, अनगिनत बाधाए आएं किनते ही रीपू जाल बिछाएं काल का धावित पहिया चाहे पिछे-पिछे दौडा आए तथा सैनिक की अभिलाषा नामक प्रमुख कविताएं कवि सम्मेलन की मुख्य आर्कषण का केन्द्र रही।
इस कवि सम्मेलन ऑनलाइन संचालन अरावली संस्था के विशेष तकनिकी द्वारा किया गया।