शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करे सरकार , अध्‍यापक संघ ने उठाई मांग

शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करे सरकार , अध्‍यापक संघ ने उठाई मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  01-11-2020

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा शिक्षक वर्ग ने कोरोना महामारी के कारण व सरकार के आदेशों को अक्षर दर अक्षर पालन करते हुए उच्चकोटी की सेवाएं दी हैं।

उन्होंने बताया चाहे नाके पर शिक्षकों की तैनाती हो, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी रखने व उनकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेजने, कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने, ऑनलाइन शिक्षा को बच्चों तक सही तरीके के पहुंचाने व अन्य कार्य में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है।

उन्होंने कहा आज स्कूलों में शिक्षक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसके बावजूद शिक्षक वर्ग अपने कार्य को करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा शिक्षक वर्ग की बेहत्तर सेवाओं को देखते हुए कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।

कौशल ने कहा सामाजिक विज्ञान का विषय विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसकी भी चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की तर्ज पर ब्लॉक, जिला व राज्यस्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। सामाजिक विज्ञान में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र, आपदा प्रबंधन व अर्थशास्त्र के विशय समाहित हैं।

संघ का प्रतिनिधि मंडल इस मांग को लेकर शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर से मिलेगा तथा जिलास्तर पर टीजीटी आर्टस वर्ग से एक पर्यवेक्षक का पद नियुक्‍त करने की मांग करेगा। हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा आर्टस विषय के पदों पर साइंस टीजीटी बढ़ी संख्या में पदोन्नत होकर प्रवक्ता बन रहे हैं।

लेकिन टीजीटी आर्टस को अपनी पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक पदोन्नति के इंतजार में सेवानिवृत्‍त भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा टीजीटी वर्ग के साथ कई सालों से यह अन्याय जारी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि इस विसंगति को दूर किया जाए। साथ ही पदोन्‍नति सूची को शीघ्र जारी किया जाए। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, पूर्व हमीरपुर जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह पटियाल भी उपस्थित रहे।