शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय पांवटा साहिब में हुए रंगारंग कार्यक्रम,सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का आयोजन : वीना राठौर

शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय पांवटा साहिब में हुए रंगारंग कार्यक्रम,सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का आयोजन : वीना राठौर

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   05-09-2021

रविवार को पांवटा साहिब डीग्री कॉलेज में एनएसएस के द्वारा एक शिक्षकों के सम्मान हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

महाविधालय की प्रधानाचार्य  डॉक्टर बीना राठौर ने कहा कि कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया है और उनका कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन ने आज के इस दिन को अलग रूप से मनाने का निर्णय लिया ताकि छात्र भी आगे बढ़ सके ।

उन्होंने कहा कि इस एनएसएस शिविर में पुराने छात्रों को भी बुलाया गया है ,और उनको महाविद्यालय से जोड़ने का एक पहलू रखा गया है ,वहीं आज शिक्षक दिवस भी है तो सभी पुराने छात्रों को सभी शिक्षकों से मिलने का भी अवसर प्रदान हुआ ।

वहीं बीना राठौर ने कहा कि 25 से 30 छात्रों को निमंत्रण दिया गया था और जो उनका पुराना एनएसएस से अनुभव जुड़ा हुआ है उस अनुभव को नए वेलेंन्टियर के साथ साझा करने को कहा है ताकि नए एनएसएस वेलिंटियरों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेणा मिल सके।

वहीं इस दौरान प्रधानचार्य वीना राठौर ने पत्रकारों को भी पुष्प देकर सम्मानित किया,जिसमें दिनेश पुंडीर,सहित रोबिन शर्मा,नरेश पाबूच व अंकिता सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

गौर हो की एनएसएस केंडिडेट अपने आप में एक समाजसेवी होता है और उसके अंदर यह गुण एक शिक्षक ही डालता है ताकि भविष्य में कभी भी किसी पर कोई संकट आता है तो वह अपना कर्तव्य निभाने के लिए कृतिज्ञ रहे,और लोगों के अंदर भी एक दूसरे के प्रति प्रेम,समर्पण,इज्जत,मदद,ईमानदार की भावना को उजागर कर सकें।

इस दौरान प्रधानचार्य वीना राठौर,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रीना चौहान,व अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे ।