शनिवार को दून अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत , मचा हड़कंप

शनिवार को दून अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत , मचा हड़कंप

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 08-08-2020

शनिवार की सुबह देहरादून के दून अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार को राज्य में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक 37 साल का युवक भी शामिल है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा शवों को कोविड की गाइड लाइन के अनुसार परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। उसके बाद नियमानुसार पुलिस और परिजनों की मदद से शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का आंकड़ा 66 पंहुच गया है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के ठाकुरपुर प्रेम नगर निवासी 62 वर्षीय महिला को परिजनों ने पांच अगस्त को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने महिला को बचाने का भरसक प्रयास किया , लेकिन महिला की हालत गंभीर होती रही।

शुक्रवार देर रात महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रुद्रपुर विकास नगर निवासी 37 वर्षीय युवक को परिजनों ने छह अगस्त को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी भी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

इसी तरह भाउवाला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को परिजनों ने शुक्रवार को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में मरीज का उपचार चल रहा था। शनिवार सुबह मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने तीनों कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 7408 सैंपल नेगेटिव पाए गए।

ऊधमसिंह नगर जिले में 85 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 16 बाहर से लौटे हैं और 48 मरीज संपर्क में आने से चपेट में आए हैं। हरिद्वार जिले में 73 कोरोना मरीज मिले हैं।

इनमें 33 संपर्क में आए हुए और 40 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल जिले में 34 संक्रमितों के संपर्क में आए हुए हैं। पौड़ी जिले में 25 संक्रमितों में 17 संपर्क में आए हुए और 5 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।