शहर के वार्ड नम्बर दो में सिवरेज नालियां ब्लॉक, खुले में बह रहा सीवरेज का पानी

शहर के वार्ड नम्बर दो में सिवरेज नालियां ब्लॉक, खुले में बह रहा सीवरेज का पानी

स्थानीय लोगों का आरोप शिकायत करने के बाद भी नहीं होता समाधान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-08-2021

नगर परिषद क्षेत्र नाहन के सबसे अधिक आबादी वाले वार्ड नम्बर  2 में इन दिनों स्थानीय लोग सीवरेज नालियों के ब्लॉक होने के चलते खासे परेशान है। बार बार नगर परिषद समेत पार्षद को समस्या से अवगत करवाने के बावजूद भी कोई समाधान न होने के चलते अब स्थानीय लोगों में भारी रोष पनपा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नम्बर दो  में सीवरेज नालियां ब्लॉक है। सड़कों व संपर्क मार्गों पर सीवरेज खुले में बह रही है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार समस्या से नगर परिषद समेत स्थानीय पार्षद को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। 

चर्च गली के लोगों का जीवन नर्क हो गया है। सीवरेज खुले में बहने से गली से निकलना व मार्ग पर चलना मुश्किल हुआ है। यहां एक नाला बना है। लेकिन साफ सफाई व रखरखाव के अभाव के चलते अब वह ब्लॉक हुआ है। जिस कारण यहां गलियों में अब सीवरेज का गंदा पानी बहता है। \

गलियों में फैली गंदगी में छोटे बच्चें फिसल कर चोटील भी हो रहे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हिमाचल अभियान का भी असर यहां देखने को नहीं मिल रहा है नगर परिषद समेत जनप्रतिनिधि वाह वाही लूटने में लगे हैं लेकिन जमीनी स्तर की हकीकत आज भी बदतर है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यहां लोगों द्वारा खुले में छोड़ी गई सीवरेज पाइपों की समस्या का समाधान किया जाए।