सीएम जयराम का ऐलान बोले, हिमाचल में सबसे पहले लागू करेंगे नई शिक्षा नीति
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-08-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति को हिमाचल में सबसे पहले लागू किया जाएगा। नई शिक्षा नीति बच्चों का भविष्य बदलने वाली नीति है।
दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शमशी में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी विपक्ष की राजनीति नहीं छूट रही है। इस संकट में जहां सभी को एकजुट होने की जरूरत है, वहीं विपक्ष कहता है कि मुख्यमंत्री ओकओवर और सचिवालय में बैठे रहते हैं।
कोरोना के समय में कुछ नहीं कर रहे हैं। अगर वह बाहर निकलें तो कहते हैं कि मुख्यमंत्री कोरोना फैला रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह समय साथ चलने का है।
सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी है और मास्क भी पहनना आवश्यक है।
दो साल में प्रदेश में अच्छा काम चल रहा था, मगर कोरोना से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। बावजूद इसके हिमाचल में विकास को गति दी जा रही है। प्रदेश और देश में अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है।
इन दिनों संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला कुल्लू में सेब सीजन शुरू हो गया है। बाहर से आ रहे कामगार संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रशासन उन्हें एहतियातन संस्थागत क्वारंटीन कर रहा है।
सरकार ने बाहरी राज्यों से ढाई लाख लोगों को घर पहुंचाया है। गोवा से चार हजार लोग लाए गए हैं। कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाए, उनकी सराहना प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं। कहा कि पर्यटक अभी घाटी में नहीं आना चाहते हैं।
प्रदेश में पर्यटन की संभावनाएं देखते हुए सरकार ने अनुमति दी है, लेकिन होटलियर अभी इसके पक्ष में नहीं हैं। पड़ोसी राज्यों के मुकाबले प्रदेश में कम केस हैं। इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराना चाहिए।