सुगंधित फसलों की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए स्थापित होगी प्रदर्शन इकाईयां 

उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में सीएसआईआर - हिमालयन जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के  सहयोग से  कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा  ज़िला में किसानों-बागवानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए  सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा

सुगंधित फसलों की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए स्थापित होगी प्रदर्शन इकाईयां 

यंगवार्ता न्यूज़ - सलूणी 22-03-2022

उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में सीएसआईआर - हिमालयन जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के  सहयोग से  कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा  ज़िला में किसानों-बागवानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए  सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा को लेकर आज विश्रामगृह सलूणी में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सीएसआईआर- हिमालयन जैव संपदा  प्रौद्योगिकी संस्थान के  निदेशक डॉ संजय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। डीसी राणा ने बताया कि ज़िला में गत वर्ष 222 किसानों-बागवानों को विभिन्न सुगंधित फसलों के बीज और पौधे वितरित किए गए । .. 

इसके  तहत 90 किलों गेंदे के फूलों का बीज,10 किलो पामरोजा, 2 किलों जर्मन कैमोमाइल, 4500 लैवेंडर के पौधे , 5500 रोजमेरी के पौधे  वितरित किए गए हैं। इसमें तहत  33  हेक्टेयर क्षेत्रफल  में इन  पौधों  को रोपित किया गया। 

स्थानीय किसानों-बागवानों को इन फसलों के वैज्ञानिक स्तर पर पैदावार को लेकर और बढ़ावा देने के लिए बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि  सलूणी स्थित  चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय की अनुसंधान केंद्र में आईएचबीटी के सहयोग से विभिन्न सुगंधित फसलों की प्रदर्शन इकाई स्थापित की जाए ।

इस अवसर पर एसडीएम डॉ. स्वाति गुप्ता , आईएचबीटी के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक राकेश राणा ,उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, उप निदेशक उद्यान डॉ राजीव चंद्रा, उपनिदेशक कृषि डा.कुलदीप धीमान उपस्थित रहे।