सोच और व्यवहार में बदलाव का संदेश भी देगा कला जत्था : उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 06-02-2021
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली रथ यात्रा में भी इन कला जत्था का उपयोग जनमानस को जागरूक और प्रेरित करने के लिए किया जाएगा। कार्यशाला के आज हुए सेशन में एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने भी महिला सशक्तिकरण और घरेलू हिंसा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होंने उपमंडल की विभिन्न वास्तविक केस स्टडी पर आधारित इनपुट्स भी कलाकारों को दिए। इससे पूर्व कार्यशाला के पहले दिन अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल भी विशेष तौर पर कार्यशाला में पहुंचे और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्रामीण विकास को लेकर संचालित योजनाओं की जानकारी देने के अलावा कलाकारों के साथ संवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि फोक मीडिया के जरिए जानकारी और जागरूकता को अच्छे तरीके से संप्रेषित किया जा सकता है। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान विभाग के साथ संबद्ध पांच दलों को नुक्कड़ नाटकों की मौजूदा अपेक्षा के अनुरूप प्रभावी बनाने के मकसद से विभाग के लोक संपर्क अधिकारी गीत एवं नाटक करनैल राणा द्वारा उपयोगी टिप्स दिए गए।
नुक्कड़ नाटकों की स्क्रिप्ट में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी के अलावा उपायुक्त डीसी राणा, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल और एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगदीश राणा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति हेमंत पुरी, ब्लॉक इंजीनियर ग्रामीण विकास परविंदर जर्याल और शहरी विकास विभाग के कंसलटेंट मनीष शर्मा द्वारा अपने अपने विभागों द्वारा संचालित महत्वपूर्ण स्कीमों, योजनाओं व प्रावधानों को लेकर इन दलों के साथ जानकारी साझा की। इस जानकारी का समावेश नुक्कड़ नाटकों की स्क्रिप्ट में किया जाएगा।