समाचार संपादक के साथ पुलिस की मारपीट की निंदा , दोषी कर्मियों के निलंबन की मांग
यंगवर्ता न्यूज़ - धर्मशाला 25-March-2020
देवभूमि हिमाचल जिला कांगड़ा के परौर के समीप हिमाचल के एक दैनिक समाचार पत्र के समाचार संपादक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट का यंगवार्ता मीडिया समूह कड़ी निंदा करता है।
साथ ही यंगवार्ता इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच की मांग करता है। कांगड़ा जिला के परौर में समाचार संपादक संजय अवस्थी के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता व मारपीट की सिरमौर प्रेस क्लब ने भी कड़ी निंदा की है।
प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री व पुलिस प्रमुख से मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
एक तरफ तो मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है दूसरी ओर पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ इस प्रकार की मारपीट की जाती है जो लोकतंत्र की हत्या है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते देश के नाम संदेश में साफ शब्दों में कहा है कि मीडिया कर्मियों को कवरेज के लिए विशेष सहयोग किया जाए।
दूसरी और देर रात को काम से लौट रहे समाचार संपादक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की जाती है जो किसी भी सूरत में सही नहीं है।
यंगवार्ता मीडिया मुख्यमंत्री से मांग करता है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।