सरकार की योजनाओं और स्कीमों का पूरा लाभ उठाएं लोग : विस अध्यक्ष
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 19-08-2020
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और स्कीमों के माध्यम से लोग अपना स्वरोजगार कमाकर स्वावलंबी बन सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इन योजनाओं और स्कीमों का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि वे आमजन में योजनाओं और स्कीमों की जानकारी का प्रचार प्रसार करें ताकि लोग इनके साथ जुड़कर अपनी आर्थिकी को और सुदृढ़ कर सकें।
विधानसभा अध्यक्ष ने चंबा जिला के भटियात उपमंडल की 49 पंचायतों और एक नगर पंचायत के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। चुवाड़ी स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न योजनाओं के 16 लाभार्थियों ने इस वर्चुअल बैठक में भाग लिया।
इन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और गृहिणी सुविधा योजना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ अपनी बात साझा की।
इस मौके पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भटियात बचन सिंह के अलावा खंड विकास अधिकारी बशीर भी मौजूद रहे।