हिमाचल के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

हिमाचल के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-09-2021

हिमाचल प्रदेश से विदाई लेने से पहले मौसम ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से बारिश में कमी आएगी। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि राज्य के अधिकतर भागों में 24 सितंबर तक बादलों के बरसने का अनुमान है। अगले 24 घंटों के दौरान शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण नुकसान का दौर जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट की मुताबिक पिछले 24 घंटों मेंं प्रदेश भर में नौ मौतें हुई है।

इनमें से एक मौत सर्पदंश के कारण हमीरपुर जिला में हुई हैं, जबकि बाकी लोगों की मौत बरसात के कारण हुई दुर्घटनाओं में हुई है। इनमें एक मौत बिलासपुर में, दो मौतें चंबा में, एक हमीरपुर में, एक कांगड़ा में और एक किन्नौर में हुई है। 

इसके अलावा एक शव कुल्लू में अगस्त माह में बादल फटने के दौरान हुई दुघर्टना में लापता हुए व्यक्ति का बरामद किया गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मौतों के साथ प्रदेश में बरसात के कारण हुई दुर्घटनों में मृतकों का कुल आंकड़ा 422 पहुंच गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

प्रदेश में बारिश के कारण अभी भी 22 सड़कें बंद है। सबसे ज्यादा 11 सड़कें सिरमौर में, दो सड़कें शिमला, पांच मंडी और तीन सड़कें कुल्लू जिला में बंद है।

इसके अलावा 41 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद है। इनमें से 27 सिरमौर में और 14 ट्रांसफार्मर कुल्लू जिला में बंद है।