हिमाचल के सभी डिग्री कॉलेजों में  बनाए जाएंगे प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल

हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से कॉलेजों के विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में मदद दिलाई जाएगी

हिमाचल के सभी डिग्री कॉलेजों में  बनाए जाएंगे प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-09-2021

हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से कॉलेजों के विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में मदद दिलाई जाएगी। सोमवार को हायर एजूकेशन काउंसिल की शिमला में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 

बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. सुनील गुप्ता ने की। बैठक में कॉलेजों को नैक मान्यता लेने के लिए आवश्यक कागजात तैयार का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए कमेटी गठित करने की सिफारिश भी सरकार को भेजने की सहमति बनी।इसके अलावा कॉलेजों का शैक्षणिक ऑडिट करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला भी लिया गया।

हायर एजूकेशन काउंसिल के सचिव और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल के सभी डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल बनाया जाएगा।

इसकेे लिए काउंसिल की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। हर माह इन सेल के कामकाज को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए काउंसिल ने यह फैसला लिया है।

उच्च शिक्षण संस्थानों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए शैक्षणिक ऑडिट भी करवाने का फैसला लिया है। काउंसिल ने तय किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए सरकार को सुझाव भेजे जाएंगे। काउंसिल की ओर से कई कार्यशालाएं इस संदर्भ में की गई हैं। 

नीति को लागू करने के लिए आठ से दस सदस्यों की एक कमेटी का भी गठन करने की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में कॉलेजों को नैक से बेहतर ग्रेड लेने पर जोर दिया गया।

राज्य के 41 नए कॉलेजों जिनका पहली बार नैक एक्रेडिशन होना है को इस बारे में उचित प्रशिक्षण व सुझाव देने का फैसला भी लिया गया।