एचपीयू के इक्डोल में यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
एचपीयू के इक्डोल में यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें छात्र विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-09-2021
एचपीयू के इक्डोल में यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें छात्र विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इसमें बीए, बीकॉम वार्षिक व एमए, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, संगीत, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान आदि में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हुई है। एमबीए व दो अन्य डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए भी इसी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
इसके अलावा डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन और डिप्लोमा इन डाटा साइंस के लिए भी इसी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत ङ्क्षसह पठानिया ने बताया कि इक्डोल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0177-2833419, 2833444 और 0177-2832239 पर संपर्क कर सकते हैं।