हिमाचल: गाड़ी पर फर्जी स्टिकर लगाकर नालागढ़ पहुंच गए यूपी के तीन लोग
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 31-March-2020
हिमाचल की सीमा को लांघने की कोशिश कर रहे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपट रही है। मंगलवार को नालागढ़ में पुलिस ने फर्जी स्टिकर वाले वाहन में यूपी के शामली से नालागढ़ पहुंचे लोगों को पकड़ा है।
गाड़ी में तीन लोग सवार थे। जिन्हें बीएम जैन स्कूल नालागढ़ में बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है।
यूपी के शामली से नदीन अहमद, मोहम्मद अंसर और नवाब एक वाहन में सवार होकर आए। वाहन पर फर्जी स्टिकर लगाया था।
पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को प्रदेश की सीमा लांघने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने मकान मालिकों को भी किराया लेने के लिए दबाव न बनाने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि यूपी से आए तीन लोगों को शेल्टर होम भेज दिया गया है। जबकि सीमाओं पर आने और जाने वाले लोगों को रोककर इन्हें शेल्टर होम में क्वारंटीन किया जा रहा है।
इसके अलावा पुलिस ने 32 लोगों को बॉर्डर से वापस भी भेजा है।
मकान खाली करने का दबाव बनाया तो मालिक पर केस
पुलिस विभाग ने ऐलान किया है कि किरायेदार और लेबर मकान खाली करके वापस जाते हैं तो मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी।
यदि किरायेदारों और लेबर को किसी भी मकान मालिक ने किराया देने के लिए परेशान किया और यदि कोई कमरा खाली करते हुए सड़क पर पाया गया तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।