हिमाचल में कोरोना का कहर : आज कोरोना के 17 नए मामले , 185 पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल में कोरोना का कहर : आज कोरोना के 17 नए मामले , 185 पहुंचा आंकड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-05-2020

हिमाचल में शनिवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें कांगड़ा से छह, सोलन से पांच, मंडी से मां, बेटी और बेटे समेत चार, एक ऊना के बंगाणा और एक हमीरपुर से रेफर किडनी रोगी महिला आईजीएमसी शिमला में पॉजिटिव निकली है। वहीं सिरमौर के पांवटा में पहले से संक्रमित मां-बेटी की पहली रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। इनके पांच दिन बाद फिर सैंपल लिए जाएंगे।

उधर टांडा मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और एक हमीरपुर के सारी का मरीज ठीक हो गए हैं। इन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मामले 185 आ चुके हैं, जिनमें से 121 एक्टिव हैं और 61 को छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कांगड़ा जिले के पालमपुर, जयसिंहपुर, लंबागांव के तीन पुरुषों के अलावा लंबागांव और भवारना से दो महिलाएं पॉजिटिव निकली हैं। ये लोग मुंबई से 18 मई को पहुंचे थे और परौर में क्वारंटीन थे।

चार को बैजनाथ कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया है, जबकि लंबागांव की बुजुर्ग महिला को धर्मशाला भेजा है। इसके अलावा जालंधर से लौटा पंचरुखी का व्यक्ति जो कुछ दिन से टांडा में भर्ती था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों में सोलन के नालागढ़ के रामशहर पहुंचे पांच लोग संक्रमित निकले हैं। ये राधा स्वामी क्वारंटीन सेंटर में थे। पॉजिटिव दो लोग नंड, दो लोग रतवाड़ी और एक व्यक्ति मित्तियां का है।

एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि इन्हें काठा भेजा जाएगा। उधर 18 मई को मुंबई से लौटे मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में एक ही परिवार के तीन लोग मां-बेटा और बेटी के अलावा सरकाघाट के रोपड़ी का एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। जोंगिद्रनगर के तीनों संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। ये संस्थागत क्वारंटीन थे।

सरकाघाट के व्यक्ति को बलद्वाड़ा क्वारंटीन केंद्र से नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया था और वहीं से उनका सैंपल लिया था। वह अब यहीं उपचाराधीन हैं, जबकि बाकी तीन जोगिंद्रनगर में क्वारंटीन थे। उन्हें मंडी के डांगसीधार स्थित जल शक्ति विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में बनाए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया है।

हमीरपुर के भोटा में 21 मई को उपचाराधीन पंचायत डुग्घा के 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की 72 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। यह महिला लीवर से संबंधित बीमारी से जूझ रही है और इस माह उपचार के लिए सीटी अस्पताल जालंधर गई थीं। वहां से लौटने के उपरांत इसके पति संक्रमित पाए गए थे।

गत दिवस महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में आईसोलेट किया था और उसके सैंपल लिए, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी शेष थी। बाद में उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया था। शिमला में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि महिला की रिपोर्ट यहां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उधर पश्चिम बंगाल से शादी समारोह से लौटा ऊना जिले के बंगाणा के प्रोइयां का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।