हिमाचल में दो और कोरोना मरीजों की मौत, टांडा-नेरचौक में तोड़ा दम

हिमाचल में दो और कोरोना मरीजों की मौत, टांडा-नेरचौक में तोड़ा दम

यंगवर्ता न्यूज़ - शिमला 27-09-2020

हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। रविवार को चंबा मोह सुरारा के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टांडा मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ दिया। मृतक की कोरोना रिपोर्ट 22 सितंबर को पाॅजिटिव आई थी और तबीयत बिगड़ने के बाद उसे डीसीएच धर्मशाला रेफर किया गया था।

वहां से 24 सितंबर को मरीज को टांडा रेफर किया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। कोरोना से चंबा जिले में यह दसवीं मौत हैै। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने मौत की पुष्टि की है। वहीं, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में धमोड़ा बिलासपुर के 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है।

बुजुर्ग को 26 सितंबर को बिलासपुर से रेफर कर श्रीलाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल किया गया। मृतक अन्य बीमारियों से भी पीडि़त था। वहीं, रोपड़ू सदर मंडी के 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।

मृतक कोविड-19 से संबंधित संदिग्ध पाए जाने पर 26 सितंबर शाम को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल किया गया था और आज उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगामी कारवाई की जाएगी।