हिमाचल में फसें 65 हजार प्रवासी मजदूराें काे फ्री में मिलेगा राशन 

हिमाचल में फसें 65 हजार प्रवासी मजदूराें काे फ्री में मिलेगा राशन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-05-2020

लाॅकडाउन के कारण हिमाचल में फंसे करीब 65 हजार प्रवासी मजदूराें काे आधार कार्ड या दूसरे अन्य सरकारी दस्तावेजाें पर फ्री में राशन दिया जाएगा।

राशन लेने से पहले उन्हें अंडरटेकिंग देनी हाेगी। इसमें उन्हें एक फार्म भर कर देना हाेगा जिसमें अपना नाम, पता आयु, परिवार के सदस्याें की संख्या सहित ये लिख कर देना हाेगा कि वह कहीं भी दूसरी जगह से इस याेजना के तहत मुफ्त का राशन नहीं लेंगे।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने प्रवासी मजदूराें काे दाे महीने फ्री में दिए जाने वाले राशन के लिए जाे गाइडलाइन तैयार की है उसमें विभाग ने डिपोधारक से लेकर खाद्य निरीक्षण और जिला खाद्य नियंत्रक तक के सभी अधिकारियाें और फार्म काे प्रमाणित करने के लिए सब की जिम्मेदारी तय की है ताकि फ्री में बांटे जाने वाले राशन के आबंटन में किसी भी तरह की हेराफेरी की काेई संभावना न रहे। 

लाभार्थी फ्री में राशन लेने के लिए किसी भी डिपू से फार्म ले सकता है। फर्म भरकर उसे संबंधित क्षेत्र के पंच, प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सचिव, पार्षद, महापाैर,उप महापाैर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या किसी भी राजपत्रित अधिकारी से उस फार्म काे सत्यापित करवाना हाेगा

डिपोधारक लाभार्थी का पूरा भरा सत्यापित फार्म लेने के बाद उसे इस याेजना के तहत राशन देना हाेगा। लाभार्थी काे दिए गए राशन का मर्ई और जून का अलग अलग रिकार्ड मेनटेन करना हाेगा। 

इसमें लाभार्थी के हस्ताक्षर करवाकर उसे बिल या रसीद भी जारी करनी हाेगी। इसमें उसे राशन का विवरण, मात्रा और राशि शून्य प्रदर्शित करनी हाेगी। इस याेजना के तहत राशन का वितरण 30 जून तक किया जाएगा।

पहली जुलाई काे कुल वितरित राशन और शेष बचे राशन के स्टाॅक काे संबंधित निरीक्षक या जिला नियंत्रक काे साैंपना हाेगा। इसे आगे निदेशालय काे साैंपा जाएगा। 

डिपूधारकाें द्वारा लाभार्थियाें से प्राप्त आवेदनाें का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। इनका पूरा रिकार्ड इक्ट्ठा किया जाएगा। आत्म निर्भर याेजना के तहत प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूराें काे 6 किलाे फ्री में राशन देने की गाइडलाइन तैयार कर दी है। 

लाभार्थियाें काे आधार कार्ड या दूसरे अन्य दस्तावेजाें पर राशन दिया जाएगा। राशन देने से पहले उनसे अंडरटेकिंग ली जाएगी। -आबिद हुसैन, निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग